वाराणसी।
जनपद में आज से शुरू हुये *‘सीरो सर्विलान्स’* के तहत जनपद के निर्धारित स्थानों से सैंपल एकत्रित किए गए। *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह* ने बताया कि सीरो सर्विलान्स के तहत आज निर्धारित कुल 45 स्थानों में से 11 ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों पर कुल 294 सैंपल एकत्रित किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्र के चोलापुर ब्लॉक के कटारी, चिरईगांव के शिरथी, अराजीलाइन के बीरबनपुर, काशी विद्यापीठ के लोहता, बड़ागांव के ताड़ी, पिंडरा के धरमनपुर, हरहुआ के गहनी में सैंपल लिए गए। शहरी क्षेत्र में सेवा सदन वार्ड नंबर-85, जैतपुरा के वार्ड नंबर-28, चौका घाट के वार्ड नंबर-5 और लल्लापुरा के वार्ड नंबर-41 से सैंपल एकत्रित किए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal