पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर हवाईपट्टी रोड़ पर तिवारी मेडिकल के सामने शुक्रवार को एकाएक 220 वाट सप्लाई वाली एलटी तार अचानक टूट कर अल्टो मारुति कार पर गिर जाने से टायर में आग पकड़ने लगी जिसे देख ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया गांव के नशिम अनिल तिवारी द्वारा तुंरन्त सबस्टेशन औरहवा को सूचना दिया गया ग्रामीणों की सूचना पर सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ द्वारा म्योरपुर फीडर की लाइन तुंरन्त बन्द की गई ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा होते होते टला ग्रामीणों द्वारा लाइनमैन को सूचना दे दिया गया है मौके पर कोई हताहत नही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal