सिद्धार्थनगर: नशीली गोलियों सहित करीब सवा लाख के चोरी के जेवरात बरामद, एक चोर गिरफ्तार।

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर विजय ढुल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व धर्मेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ के कुशल नेतृत्व मे उप-निरीक्षक महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी द्वारा हमराह पुलिस बल के सहयोग से दिनांक 02.09.2020 को एक अभियुक्त को पश्चिम पोखरा बढ़नी के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह नेपाल राष्ट्र भागने की फ़िराक मे था । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लोहिया नगर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि मे हुयी चोरी से सम्बन्धित आभूषण तथा भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व कस्बा बढ़नी के लोहिया नगर वार्ड में पुष्पेंद्र सक्सेना के मकान में चोरी हो गई थी। अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना से संबंधित चोरी गया माल मशरूका सोने के आभूषण बरामद हुये । बरामद हुए आभूषणों की कीमत लगभग एक लाख पचीस हजार आकलित की जा रही है । इस बरामदगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुकदमे के वादी श्री पुष्पेंद्र सक्सेना व उनकी पत्नी विधि सक्सेना ने जब अपनी चोरी गई सोने की अंगूठी, सोने का झाला, सोने की कनौती व सोने के टप्स तथा अन्य आभूषणों की शिनाख्त किया और एक बार फिर उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया । अभियुक्त किशन वर्मा अभी कुछ दिन पूर्व न्यायालय से अंतरिम जमानत पर मुक्त होकर आया था यह एक शातिर चोर है । अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर के न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- किशन वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामदगी-
1. 300 अदद नशीली गोलियां।
2.01अदद सोने की अंगूठी।
3. एक जोड़ी सोने का कान का झला ।
4.एक जोड़ी सोने की कान की कनौती ।
5. एक अदद सोने का टप्स ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उप-निरीक्षक महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. उ. नि. दयानंद यादव, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. का0 अभयनंदन, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. का0 संजय सिंह, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

रिपोर्ट–अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर

Translate »