समर जायसवाल-
दुद्ध/ सोनभद्र| डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह ने अभी अभी विंढमगंज रेंज के मलिया नदी में हो रहे बालू खनन में लिप्त ट्रेक्टरों की धर पकड़ के लिए डिफ्टी रेंजर आर के मौर्या को भेजा ,टीम के जाते ही रास्ते से ही बालू गिराकर खननकर्ता भाग खड़े हुए लेकिन उनकी शिनाख्त कर ली गयी।डीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि दो खननकर्ताओं अनूप गुप्ता निवासी फुलवार व कमलेश यादव निवासी घिहवी रेलवे क्रॉसिंग के खिलाफ कल नामजद तहरीर विंढमगंज थाने में पंजीकृत करायी जाएगी।दोनों के ऊपर गुंडा एक्ट लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से वार्ता भी की जाएगी।वहीं सूत्रों की माने तो अभी कुछ अन्य खननकर्ता रात्रि भर खनन करने के फिराक में है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal