
मनोरंजन डेस्क।रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले गीत इंसान की मनोदशा बदल देते हैं। ऐसे गीत सुकून देते हैं लेकिन आजकल ऐसे गीत बहुत कम सुनाई दे रहे हैं। रोमांटिक गीत सुनने वाले श्रोताओं के लिए एक अच्छी खबर है। निर्माता मनोज कुमार और दानिश बहुत जल्द ‘सुन ले जरा’ नाम से एक दिल को छू लेने वाला गीत प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिसे गाया और संगीत से सजाया है दुुष्यंत कुमार ने। गीत के निर्देशक हैं अमित कुमार चंदेल। गीत का खास आकर्षण प्रिंस नावेद खान और सना खान हैं जिनका रोमांस गीत को चार चांद लगाएगा। यह गीत 28 अगस्त 2020 को ज़ी म्यूजिक द्वारा भारत और दुनिया भर में सभी डिजिटल मीडिया के माध्यम से जारी किया गया और जल्द ही ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा।