समर जायसवाल-

अमवार चौकी क्षेत्र के विनोद मोड़ से आज चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने पकड़ा ।

दुद्धी/ सोनभद्र| पुलिस अधीक्षक के द्वारा सोनभद्र में चलाये जा रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आज अमवार चौकी क्षेत्र जे विनोद मोड़ से तीन संदिग्धों की तलाशी ली गयी यो उनके पास से 1 अदद 315 बोर देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ चार अदद मोटरसाइकिल व एक सिल्वर ब्लू कलर की टाटा विस्टा कार को बरामद किया जो चोरी के थे पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में जुबेर आलम पुत्र मनिरुद्दीन ,निवासी कोरची थाना दुद्धी, अब्दुल खुददूस पुत्र स्वर्गीय कासिम,कलामुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लामुद्दीन अंसारी दोनों निवासी निमियाडीह थाना दुद्धी के निवासी है।जो बाइक और कार चुराने की घटना को अंजाम काफी दिनों से दे रहें थे।उनके पास से UP93V0950 नंबर की सफेद रंग की टाटा विस्टा कार , बिना नम्बर की बाइक HF डीलक्स इको, हरे रंग की , दो काले रंग की बिना नंबर की डिस्कवर बाइक व UP64U 7717 नम्बर की लाल काले रंग की पैशन प्रो बाइक के साथ एक 315 बोर की देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किए है।जिन्हें गिरफ्तार कर के लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेज दिया गया।टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह , एसआई इनमुक हक खां,एसआई अमवार चौकी जितेंद सिंह ,कांस्टेबल नीरज यादव , अमन द्विवेदी ,सुनील कुमार ,सुमित अरोड़ा ,व मनीष राय मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal