एनजीबीयू में नवनियुक्त कुलपति के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

स्वागत समारोह आयोजित कर नवनियुक्त कुलपति का किया गया अभिनंदन

(एनजीबीयू में नवनियुक्त कुलपति के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित)

हनुमानगंज-नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो० राम मोहन पाठक के सम्मान में विश्वविद्यालय के शोध केंद्र परिसर में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यश भारती सहित राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न सम्मानों से विभूषित प्रो० राम मोहन पाठक इससे पहले दक्षिण भारत हिंदी प्रसार सभा चेन्नई में कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अपने स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में उद्बोधन के दौरान कहा कि हम सबको एक शिक्षक की भूमिका में अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए विश्वविद्यालय को और बेहतर बनाने की दिशा में सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। ज्ञान ही शक्ति है इसके द्वारा समाज को मजबूत बनाया जा सकता है। स्वागत समारोह में सर्वप्रथम प्रतिकुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने नवनियुक्त कुलपति प्रो० राम मोहन पाठक को अंगवस्त्रम एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कुलाधिपति जे०एन० मिश्र ने आनलाइन इस स्वागत समारोह में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रो० राम मोहन पाठक का पत्रकारिता एवं शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य है। विश्वविद्यालय उनके दिशा निर्देशन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। प्रो० राम मोहन पाठक के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला डॉ० हिमांशु शेखर सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० रूद्र प्रकाश ओझा ने किया। इस अवसर पर डॉ० विरेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ० आर०सी० त्रिपाठी, प्रो० के० के० तिवारी, डॉ० प्रबुद्ध मिश्रा, डॉ० आशीष शिवम, डॉ० देव नारायण पाठक, डॉ० रमेश चंद्र मिश्र, एस० एस० मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों सहित प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

Translate »