दर्जनों हाथियों के झुंड ने फिर से बभनी में दिया दस्तक

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

एक ग्रामीण का गिराया घर दो लोग हुए चोटहिल ।रेफर ।

मामला बभनी थाने के महुआदोहर के नवाटोला गांव का ।
बभनी विकास खण्ड अंतर्गत एक बार फिर से दर्जनों हाथियों के झुंड आने से लोगों मे दहशत और भय का माहौल हो गया है लोग एक बार फिर से डरे सहमे नजर आ रहे है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के महुआदोहर के नवाटोला गांव निवासी रामबृक्ष के घर शनिवार की रात्रि मे दर्जनों हाथियों का झुंड आकर घर का दिवार तोड़ गिराया जिससे घर मे सो रही जगपतिया पत्नी रामबृक्ष उम्र 55 वर्ष तथा गुड़िया पूत्री रामलल्लू उम्र 5 वर्ष उसके चपेट मे आ गयी हो हल्ला होने पर ग्रामीण सहम गये और मामले की जानकारी ग्राम प्रधान जगदीश सिंह को दिया ग्राम प्रधान ने तत्काल घटना की सूचना वन विभाग को दी सूचना पाते ही वन विभाग के वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र अपने टीम ठेकुराम वन दरोगा सुरेंद्र कुमार यादव मौके पर रात के 3 बजे पहुंचे और जंगलों मे छानबीन किया लेकिन हाथियों का झुंड वहाँ से जा चूका था ग्राम प्रधान जगदीश सिंह ने बताया कि रात्रि दो बजे के आस पास हाथियों का झुंड घर का दिवार गिराया जिसमे दो लोग चोटहिल हो गये वही वनक्षेत्राधिकारी मिश्रा जी ने बताया की हाथियों के झुंड मे दो तीन बच्चे भी थे । आशन फानन मे दोनों को इलाज के लिए बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भर्ती कराया गया । इस वावत स्वास्थ्य अधीक्षक डा. गिरधारी लाल से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां प्राथमिक उपचार किया गया और दोनों के पैर की हड्डी टूट गई थी इस कारण उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया ।हाथियों के झुंड के आने की आहट से एक बार फिर ग्रामीणों मे दहशत बना हुआ है ।पिछले साल भी हाथियों के आने से कुछ लोग काल के गाल मे समा गये थे ।

Translate »