सोनभद्र।राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम सीओ सिटी, आबकारी स्पेक्टर के साथ दारू व्यवसाई के गोदाम पर की छापेमारी, मचा हड़कंप।
वही सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक अनुपम जी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सीओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लोगों से सूचना मिल रही थी कि मिलावटी शराब बनाकर बेची जा रही है जिस पर शनिवार शाम को आबकारी विभाग की टीम के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

जांच पड़ताल के दौरान सभी कागज व संबंधित पेटी व सामान सही उपलब्ध पाया गया। इस दौरान गोदाम संचालक को कड़े दिशा निर्देश दिए गए। गोदाम के संचालक को बताया गया कि आपके गोदाम की शिकायत मिली थी जिस पर छापेमारी की गई है आगे से कोई शिकायत ना हो, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal