बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत घघरा के झोझवा(पूरबटोला) मोहल्ले में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने प्रर्दशन किया ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों ने संविदा लाईनमैन पर आरोप लगाते हुए बताया कि राम नरायन लाईनमैन के द्वारा पंद्रह दिनों पूर्व हम सभी की लाईन काट दी गई है जिससे जिससे हम 17 क्नेक्शनधारी परेशान हैं जिसकी शिकायत बिजली विभाग को भी दी गई परंतु हम लोगों की लाईन नहीं जोड़ी गई। ग्रामीणों ने विभाग से संबंधित उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच कर शिघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। प्रर्दशनी के दौरान अनिल कुमार संगीता देवी शिव कुमारी विजय कुमार अरविंद राम भजन धर्मपाल मनमोहन रमेश इंद्रजीत रामकिशुन धर्मजीत धनेश्वर सिंह सीताकुवंर फूलमती राजमनी विजय सिंह नन्हकू भागवत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal