पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विकासखंड सेवापुरी को संतृप्त किए जाने से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक कैंप कार्यालय पर की. बैठक में उन्होंने विकासखंड सेवापुरी में 34 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को अब तक पूर्ण रूप से चालू नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया की सभी सेंटर पर सी एच ओ निर्धारित समय अवधि में बैठकर ओपीडी चलाएंगे तथा इसकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी करें।अभी तक सब सेंटर चालू नहीं होने पर उन्होंने एमओआईसी सेवापुरी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया तथा दिनांक 19 अगस्त तक प्रत्येक सेंटर को चालू करने के साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट तलब की. ।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकासखंड में प्लानिंग बनाकर गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों को हाइजीनिक फूड एवं उनके विकास के लिए आवश्यक चीजों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि टारगेट ग्रुप तय करते हुए इसका चेक लिस्ट बनाएं जिससे प्रत्येक ग्रुप के लोगों को ट्रैक किया जा सके. उन्होंने कहा कि गांव किशोरियों को ग्रुप लीडर बना कर जागरूक किया जाए तथा कोई भी परिवार छूटने ना पाए. जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों का वजन एवं लंबाई नापने के लिए मशीन की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तत्काल उक्त मशीन को रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से खरीद कर ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करा दिया जाए.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।