
झांसी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान किडनी में संक्रमण बढ़ गया और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती किया गया था। उन्हें यहां पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी उम्र 72 साल के थी।
भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से 2017 में विधायक चुने गए थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। चौहान योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे।
श्री चेतन चौहान के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार पूर्व खिलाड़ी व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स कमेटी मेंबर श्याम बाबू ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि श्री चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए।
श्री श्याम बाबू बताया कि जब 1970 में जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन का गठन हुआ था उसी वर्ष श्री चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए। चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए। श्री श्याम बाबा ने कहा कि क्रिकेट के समय भी और उनके राजनीति में आने के बाद भी उनसे अक्सर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के संबंध में अक्सर बात हुआ करती थी आज उनके निधन पर सभी खेल प्रेमियों को गहरा दुख हुआ इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal