प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवनियुक्त कुलपति प्रो० राम मोहन पाठक ने ध्वजारोहण किया। विश्वविद्यालय के जमुनीपुर मुख्य परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात अपने सम्बोधन में प्रो० राम मोहन पाठक ने कहा कि देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह हम सोशल डिस्टेंसिंग से मना रहे हैं किन्तु देश के प्रति भावनात्मक रूप से हम सब एक हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमें इस महामारी से लड़ाई लड़ते हुए आगे बढना है। हमें शिक्षण कार्य एवं विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहना चाहिए ।
स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालय के हनुमानगंज, शोध केन्द्र, सिविल लाइंस, जार्जटाऊन एवं सरपतीपुर परिसरों में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी, डॉ० वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ० प्रबुद्ध मिश्रा, डॉ० रूद्र प्रकाश ओझा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
(नवनियुक्त कुलपति प्रो० राम मोहन पाठक ने किया ध्वजारोहण)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवनियुक्त कुलपति प्रो० राम मोहन पाठक ने ध्वजारोहण किया। विश्वविद्यालय के जमुनीपुर मुख्य परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात अपने सम्बोधन में प्रो० राम मोहन पाठक ने कहा कि देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह हम सोशल डिस्टेंसिंग से मना रहे हैं किन्तु देश के प्रति भावनात्मक रूप से हम सब एक हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें इस महामारी से लड़ाई लड़ते हुए आगे बढना है। हमें शिक्षण कार्य एवं विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहना चाहिए ।
स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालय के हनुमानगंज, शोध केन्द्र, सिविल लाइंस, जार्जटाऊन एवं सरपतीपुर परिसरों में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी, डॉ० वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ० प्रबुद्ध मिश्रा, डॉ० रूद्र प्रकाश ओझा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।