
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना क्षेत्र की एक युवती ने केकराही गांव निवासी धीरज विश्वकर्मा के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए करमा थाना पर प्रार्थना पत्र दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरज विश्वकर्मा निवासी केकराही का थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवती के अनुसार शादी का झांसा देकर युवक ने 16 फरवरी 20 को युवती से शारीरिक संबंध बना डाला । बाद में शादी करने से मुकर गया। जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने 14 अगस्त को करमा थाना पर युवक के विरुद्ध शरीरिक शोषण का आरोप लगाते हुये तहरीर दी।
इस प्रकरण पर एसएचओ देवता नन्द सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर दफा 376, 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेल दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal