पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।- इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लोग आत्मनिर्भर बनते नजर आ रहे है वाराणसी के बुनकर भी इस बात की शपथ ले चुके है इसलिए इस बार स्वतन्त्रा दिवस पर काशी के एक बुनकर ने भारतीय रेशम से बॉयकॉट चाइना लिखी तिरंगी साड़ी बनाई तो दूसरी तरफ भारत के नक्से से बनी एक साड़ी बनाकर अपनी देश भक्ति जताई ….. बनारसी साड़ी पारंपरिक रूप से बनती चली आ रही है काशी के बुनकर बताते है की उनकी सोच है कि समसायिक घटनाओं को भी बनारसी साड़ी से जोड़ा जाए. इसी सोच के साथ तिरंगे की साड़ी में भगवा रंग के आंचल पर भारत का नक्शा बनवाकर जय हिंद-जय भारत बुनकरों ने उकेरा है.बुनकर सर्वेश ने बताया कि इस साड़ी का मकसद राष्ट्र के प्रति देश भक्ति और प्रेम का प्रदर्शन। इसके अलावा तिरंगे की दूसरी साड़ी पर बॉयकॉट चाइना के जरिये स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया गया है।