दीपक अग्रवाल,आयुक्त वाराणसी मण्डल जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी पिण्डरा  मणिकंण्डन ए0, को आई0एस0ओ0 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।दीपक अग्रवाल,आयुक्त वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी पिण्डरा मणिकंण्डन ए0, को आई0एस0ओ0 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।बताते चले कि दिनांक 10.08.2020 को प्रातः 1100 बजे से 1400 बजे तक दिल्ली की आई0एस0ओ0 टीम द्वारा वी0सी0 के माध्यम से तहसील पिण्डरा, वाराणसी का आडिट किया गया जिसमें तहसील को Occupational Health & Safety Management System (ISO 45001:2018) व The Quality Management System (ISO- 9001:2015) का प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ। इस प्रकार तहसील पिण्डरा पूरे प्रदेश में आई0एस0ओ0 सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला पहला तहसील बन गया है। तहसील पिण्डरा, वाराणसी को आम जनमानस के लिए बेहतर एवं आधुनिक बनाने के लिए वातानुकूलित न्यायालय, पेयजल हेतु आरो वाटर, शौचालय, पार्किंग, छायादार वृक्ष, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, फायर व्यवस्था एवं रिकार्ड रूम आदि सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है।

Translate »