शक्तिनगर पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी की डाई लाख की संपत्ति कुर्क की

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर शक्तिनगर पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी की डाई लाख की संपत्ति कुर्क की।बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर पुलिस 10अगस्त को अभियुक्त अशोक पासवान की अपराध कारित करके अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति (कीमती-2,50,000/रू0,लगभग) अन्तर्गत धारा-14(1) के तहत किया गया कुर्क किया। आज दिनांक 10-08-2019 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 12/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक पासवान उर्फ बोल्टा पुत्र जमुना प्रसाद पासवान निवासी चिल्काटाड़ थाना-शक्तिनगर, सोनभद्र की अपराध कारित करके अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति (चिल्काटाड़ पम्प हाउस के पास स्थित 04 कमरे का टीन शेड व पक्का मकान-कीमती-2,00,000/रू0 व 01 अदद-मो0सा0वाहन- कीमती 50,000/रू0 लगभग) धारा 14 (1) के तहत कार्यवाही करते हुये कुर्क किया गया।

Translate »