
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें शिवपुर थाने पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर द्वारा गरीब के ठेले पर रखे भुट्टे को फेकने और ठेले को पलट देने का वीडियो सामने आया है। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अमित पाठक ने सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार शाही थाना शिवपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसमें उप निरीक्षक वरूण कुमार शाही थाना शिवपुर ठेले पर रखे भुट्टे को फेकने व ठेले को पलटते हुए साफ देखे जा सकते हैं। घटना को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक को निलम्बित किया गया है।
एसएसपी अमित पाठक द्वारा उप निरीक्षक वरुण कुमार शाही के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के भी आदेश जारी कर दिये हैं।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal