*
*जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग की 102 टीमें गठित, तत्काल करेंगी कार्य प्रारम्भ*
*आपूर्ति विभाग, सिविल डिफेंस के साथ ही उत्तर रेलवे और स्कूल भी खिलाएँगे जरूरतमन्द व्यक्तियों
को आईवर्मेक्टिन दवा*
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना से जारी इस जंग में कोविड पॉज़िटिव मरीजों के संपर्कियों की खोज एवं उन्हें तुरंत मौके पर ही आईवर्मेक्टिन दवा उपलब्ध कराने की नई पहल की है।* अब बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी कोविड रैपिड रिस्पोंस टीम में कार्य करते हुये कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के निकट संपर्कियों की सूची तैयार कराएंगे और उन्हें आईवर्मेक्टिन की गोली भी उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) शिक्षकों की 2 सदस्यीय, 102 टीमें गठित की गईं हैं। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में जिला समन्वयक श्री भोला विश्वकर्मा एव खंड शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गौड़ को टीम सदस्यों के प्रशिक्षण, दैनिक कार्य एवं कार्य उपरांत सायं रिपोर्टिंग की निगरानी और पर्यवेक्षण का दायित्व दिया है। यह सभी टीमें 11 अगस्त से आवंटित क्षेत्रों में कार्य करेंगी। जिलाधिकारी ने इन टीमों के माध्यम से 10,500 व्यक्तियों के लिए आईवर्मेक्टिन दवा वितरण हेतु 84,000 गोलियां प्रदान कराया।
*जिलाधिकारी* ने स्वयं अपने नेतृत्व में सिगरा स्थित कोविड कमांड/कंट्रोल सेंटर में 102 टीमों के लीडर्स को प्रशिक्षण प्रदान कराया और निर्देशित किया कि कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के निकट संपर्कियों का सर्वे कर उन्हें आईवर्मेक्टिन दवा खिलाने में तैनात सभी टीमें तत्परता से कार्य करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता न बरती जाए।
*जिलाधिकारी* ने जिला आपूर्ति विभाग, सिविल डिफेंस, उत्तर रेलवे तथा सनबीम एवं डीपीएस ग्रुप के स्कूलों के माध्यम से सर्विलान्स में निकले 6000 जरूरतमंद व्यक्तियों को आईवर्मेक्टिन दवा वितरण हेतु 48,000 गोलियां उपलब्ध कराईं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) श्री नलनी कान्त, उप जिलाधिकारी श्री विनय सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal