पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी, 09 अगस्त 2020।
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं कोविड-19 के जनपदीय नोडल अधिकारी श्री देवेश चतुर्वेदी ने आज दोपहर कैंप कार्यालय में बैठक कर जनपद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के अंतर्गत जनपद में कोंटेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। जनपद में खोजे जा रहे कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के संपर्कियों को 24 घंटे के अंदर खोज लिया जाए और सभी को पोर्टल पर अंकित कराते हुये तत्काल सैंपलिंग की व्यवस्था किया जाए। कोरोना की बढ़ती संख्या को कम करने का यही एक तरीका है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि कोविड के अंतर्गत कोंटेक्ट ट्रेसिंग के लिए रेपिड रिस्पोंस टीम और डाटा ओपरेटरों की संख्या बढ़ायी जाए।
………………………………………….