पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। आज वाराणसी में चौधरी चरण सिंह रोडवेज के ठीक पीछे गैरेज में खड़ी गाड़ी में अचानक से आग लग गई। दरअसल लक्ज़री गाड़ियों को खड़ा करने के लिए वाराणसी रोडवेज के ठीक पीछे एक गैराज है।जब यह हादसा हुआ तो गैराज बंद था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में रोडवेज चौकी इंचार्ज रिजवान बेग ने बताया कि रोडवेज वर्कशॉप के बगल में वीआईपी गाड़ियां गाड़ियों का एक वर्कशॉप है। आजकल यह वर्क शॉप बंद है।अचानक से वर्कशॉप से धुआं निकला तो लोगों ने वर्कशॉप के अंदर देखा तो एक कार में बुरी तरह से आग लगी हुई थी। जिसपर गैराज को खुलवाकर मौके पर फायर सर्विस को बुलाया गया।उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता तो नहीं चल पाया है मगर दुर्घटना ग्रस्त हुई कार के मालिक को सूचना दे दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal