*जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए को पूर्ण कराए जाने के बाबत आवश्यक निर्देश*
*अनियमितता पाए गए कार्यों, खराब गुणवत्ता, मानक के अनुरूप कार्य न करने वाले ठेकेदारों से रिकवरी करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाय- कौशल राज शर्मा*
वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत, वाराणसी में 01 दिसम्बर, 2016 से 08 अगस्त, 2017 के मध्य कराये गये कार्यों में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर इस अवधि में हुए 422 कार्यों की जांच विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्व में की गयी थी। इन 422 कार्यों की जांच के सम्बन्ध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच आख्या के आधार पर उक्त कार्यों में अनियमितता/खराब गुणवत्ता/अन्य किसी कमी के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग की गठित संयुक्त टीम द्वारा परीक्षण कराया गया। इस गठित टीम द्वारा परीक्षणोपरान्त अपनी जॉच आख्या में 70 कार्यों को अपूर्ण, भुगतान के सापेक्ष मौके पर सामग्री एवं व्यय का नहीं होना, मानक के अनुरूप कार्य नहीं होना आदि बताया गया।
उन्होंने बताया कि विकासखंड चिरईगांव अंतर्गत लेदूपुर पंचायत भवन से दलित बस्ती तक सीवर, सलारपुर में अशोक विश्वकर्मा के घर से मंगल मौर्या के घर तक जलनिकासी, ग्रामसभा रामपुर में नगीना यादव के घर से अमरदेव यादव के घर से छविनाथ यादव के मकान तक सी०सी०, सारनाथ से डॉ० लक्ष्मीकांत भारती व लल्लन यादव के घर से वालभीख के घर तक इन्टरलाकिंग, भेसौड़ी से भैयालाल मौर्या के घर से चन्द्रमा मौर्या के घर तक इन्टरलाकिंग, ग्राम दीनापुर में जम्मल गोड़ से शिवजी मंदिर प्रा०वि० होते हुए मुस्लिम बस्ती तक मरम्मत लेपन, ग्राम नरपतपुर में बैजू यादव के मकान से मुस्लिम बस्ती की ओर चन्दर यादव सिपाही के मकान तक सी०सी०, लेदपुर प्रा०वि० से गाजीपुर रोड तक लेपन/मरम्मत का कार्य लेपन, ग्रामसभा दीनापुर में कार्य सीवर/इ०ला०, विकासखंड सेवापुरी अंतर्गत ग्रामसभा ठठरा के कछवां रोड कपसेठी मार्ग पर नाला निर्माण, विकासखंड काशी विद्यापीठ अंतर्गत काशी विद्यापीठ के पी0एम0 स्कूल से ग्राम अखरा खैरा गांव तक भूमिगत सीवर, परसुपुर पो० काशीपुर दयाराम के धर से होते हुए अर्जुन मंगलगिरी के घर तक भूगत सीवर, पटेल नगर सामने घाट नन्दू सिंह के मकान से प्रेम सिंह के मकान के आगे परमहंस आश्रम की बाउण्ड्री तक सी0सी0, विकासखंड चिरईगाँव बेलवा बाबा बावन बीघा से गोइठहां यादव बस्ती तक लेपन मरम्मत, छावनी बाजार गोपपुर प्राथमिक विद्यालय तक लेपन मरम्मत, विकासखंड पिण्डरा में बरवा बार्डर से जलालपुर से प्राथमिक विद्यालय तक लेपन मरम्मत, काशी विद्यापीठ विकासखंड में ग्रामसभा सुसुवाही में आशुतोष सिंह के घर से संजीव मास्टर के मकान तक लेपन कार्य, सुसुवाही गौतमनगर डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह के मकान से मेन रोड तक लेपन कार्य, वाराणसी चुनार मुख्य मार्ग से अवलेशपुर में विश्वनाथपुरी कालोनी में निर्मला देवी सोहनलाल के धर की ओर शून्य से लेपन, मण्डुवाडीह ग्राम पंचायत में तुलसीपुर सुदामा पाण्डेय के घर से श्वेता श्रीवास्तव के घर तक इन्टरलाकिंग, भिटारी में दिनेश यादव के मकान से हरिहर के मकान तक सीवर/इ०ला०, मणिनगर कन्दवा में एवं सुसुवाही में अनन्तनगर कालोनी में लेपन/मरम्मत, ग्रामसभा लठिया अमरा से मुख्य मार्ग से वीरेन्द्र सिंह के घर तक सी०सी०, विकासखंड आराजी लाइन मे ग्रामसभा खगराजपुर त्रिभुवन के घर से रामवृक्ष के घर से विश्वकर्मा के घर तक इन्टरलाकिंग, ग्रामसभा बूढापुर में शम्भू सिंह के मकान से जलनिकासी, विकासखंड चिरईगांव में लेदूपुर में सीवर का अवशेष सीवर, पचराव में सोनकर बस्ती से पंचायत भवन तक सीवर, ग्रामसभा नवापुर में राजेश सिंह के घर से आगे इंटरलॉकिंग, गोइठहां में सुभाष चन्द्र सिंह के घर से धर्मराज यादव के घर तक सीवर/सी0सी0, गौराकला में सीवर, विकास खंड हरहुआ में ग्रामसभा लालपुर में जिला पंचायत इ०ला० रोड से जे०एन० एन० डिग्री कालेज की बाउंड्री इन्टरलाकिंग
से होते हुए विजय सिंह के प्लाट तक इंटरलॉकिंग, ग्राम ऐढ़े में शंकरजी मंदिर से आनन्द के मकान तक
सीवर, परमानन्दपुर से गैस एजेन्सी के हवलदार सिंह के घर की ओर इन्टरलाकिंग, ग्राम छतरीपुर में देवकीनगर कालोनी तक इंटरलॉकिंग, हटिया से हंसराज यादव के घर से इन्टरलाकिंग, विकासखंड चोलापुर में पहड़िया बेला मार्ग से ग्रामसभा बेला में मरी माता के मंदिर तक सी०सी०, ग्रामसभा रमईपट्टी में हनुमान मंदिर स्थित विश्रामालय, ग्रामसभा नेहिया में सीवर, सिधोरा में मस्जिद से गौतमपुर गांव तक
लेपन, रमईपुर लिंक रोड से पटेल बस्ती तक
कुटाई स्तर, सुल्तानपुर में पप्पू राय के घर से दया गौड़ के घर तक इन्टरलाकिंग, विकासखंड हरहुआ में ग्रामसभा वीरापट्टी में प्रयागपुर चौराहे तक
निर्माण, बड़ालालपुर में ऊषा चौधरी के मकान से राजेश के घर तक इन्टरलाकिंग, भोजूबीर सिंधौरा मार्ग से जीवनधारा स्वास्थ्य केन्द्र से चकमार्ग होते हुए बच्चे लाल के घर तक खड्जा, ग्रामसभा परमानन्दपुर में बी०एन० सिंह के घर होते हुए रमानन्द पटेल के घर से शून्य से लेकर लेपन,
आराजीलाईन में पार्वती देवी के घर के पास से जालिक यादव के घर तक इन्टरलाकिंग,
ग्राम रामसिंहपुर चकनन्दा नहर से मोगलबीर बाहा तक इन्टरलाकिंग, विकासखंड क्षेत्र चोलापुर में गाजीपुर मार्ग से जनता बाल विद्या मंदिर चौबेपुर वाराणसी तक सम्पर्क मार्ग लेपन/रिटेनिंग
जीरो पिच, ग्रामसभा पवारीपुर में इ०ला0 के किनारे लेपन/रिटेनिंग वाल, चोलापुर धरौरा मठिया धर्मराज यादव के घर से अठ्ठी नाले तक लेपन/मरम्मत,
पिण्डरा में ग्राम सिंधोरा परगना कोलअसला में कमलेश की दुकान से डा0 करताल के दरवाजे तक
सी०सी० नाला, ग्रामसभा सराय सेखलाई में सी०सी०, वाराणसी जौनपुर मार्ग से आर०टी०ओ० कार्यालय होते हुए रमईपट्टी तक लेपन, आराजीलाईन में ग्रामसभा सरवनपुर कोरउत गेट से बखेडू यादव के मकान तक इन्टरलाकिंग, विकासखंड काशीविद्यापीठ क्षेत्र में ग्रामसभा भरथरा में मौर्या बस्ती से पतालू यादव के घर से सी०सी०,
ग्रामसभा अनन्तपुर में प्राइमरी स्कूल के आगे से लेकर उत्नेश पाण्डेय के घर तक इन्टरलाकिंग,
ग्रामसभा नैपुरा कला में गंगा मेमोरियल हास्पिटल से नाला तक जल निकासी, सोलर स्ट्रीट लाइट, कन्दवा विश्वकर्मा नगर कालोनी में लेपन/मरम्मत, चिरईगाँव में बाबतपुर मोहांव मुख्यमार्ग से भोपापुर तक लेपन/मरम्मत, बड़ागांव में भदोही मुख्यमार्ग से भोलापुर तक लेपन/मरम्मत, हरहुआ में ग्रामसभा सोयेपुर ओमनगर फेस-2 में लेपन/मरम्मत, विकासखंड काशी विद्यापीठ में ग्रामसभा गजाधरपुर यादव बस्ती में इन्टरलाकिंग, हरहुआ में ग्रामसभा भटरपुरवा कला में नवापुरा पटेल बस्ती का पत्थर चौका, ग्राम परमानन्दपुर में सी०सी०, ग्रामसभा परमानन्दपुर के अनूप कुमार सिंह के मकानसे उपेन्द्र मिश्रा के मकान तक इन्टरलाकिंग, आराजीलाईन में ग्रामसभा सिंहोरवा पिचरोड से जय मां कलावती इण्टर कालोज से इन्टरलाकिंग, ग्राम दुधवा रिकू सिंह के मकान से लाला के स्कूल तक लेपन/मरम्मत, ग्राम नयापुर रामश्रेय गौड़ के मकानसे अंजू सदस्य के धर तक लेपन/मरम्मत तथा चिरईगांव में आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग से बेलवा बाबा तक लेपन/मरम्मत व तिलमापुर के बन्टी के घर से शिव नारायण ओझा के घर तक इन्टरलाकिंग कार्य है।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को जांच आख्या उपलब्ध कराए जाने के साथ ही निर्देशित किया है कि जो कार्य अधूरे हैं, उनको शीध्र एक माह के भीतर नियमानुसार पूर्ण कराया जाये। जिन कार्यों में अनियमितता पाई गई है, गुणवत्ता खराब है, मानक के अनुरूप कार्य नहीं
हुए हैं या अन्य कमियां पाई गई हैं, उनकी रिकवरी कराई जाये व सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाये। जो कार्य पूर्ण हैं, उनकी गुणवत्ता की जांच करते हुए नियमानुसार भुगतान कराया जाये।कार्य की खराब गुणवत्ता या कार्य समय पर पूर्ण न होने के लिए जॉच आख्या में उल्लिखित तथ्यों के दृष्टिगत दोषी कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।