सोनभद्र।आज मेन मार्केट धर्मशाला रोड रावर्ट्सगंज नगर में Nuga Best Thirephy Center (नुगा बेस्ट थीरेपी सेंटर) का उद्घाटन उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अनिल द्विवेदी(गिरजाशंकर) ने फीता काट कर किया।

जिसमें सोसल डिस्टंसिंग का पालन करते हुए बहुत ही कम लोगों को बुलाया गया था यहां पहले बिधिवत कथा पुजन का कार्यक्रम हुआ इसके बाद में भाजपा नेता श्री अनिल द्विवेदी (गिरजाशंकर) जी ने फीता काट कर उद्घाटन किया गया। अनिल द्विवेदी(गिरजाशंकर) ने कहा की इस सेंटर से नगर वासीयों को काफी लाभ मिलेगा ब्लड प्रेसर,सुगर,फैट,वजन व गैस से परेसान नागरिको को बहुत बड़ा लाभ होगा, अभी एक सप्ताह तक फ्री ट्रायल होगा सभी नगर वासी जरूर सेवा लें, स्वास्थ्य लाभ लें, उसके बाद बहुत कम फीस पर यह सारी सुविधाएं दी जाएंगी। इस संस्थानसेंटर के प्रोपराइटर अभय पाण्डेय ने नागरिको से आग्रह किये की सभी दश दिन फ्री ट्रायल जरूर देखें, क्या फायदा होता है इस अवसर पर राजकुमार पाण्डेय, नवलेश पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, रथुनंदन, शुभम, आशिष पाण्डेय, शिद्धार्थशंकर मिश्रा, अतुल पाण्डेय, अभिनव, संदीप, अजय, राजा इत्यादि लोग मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal