
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक अपने कैम्प कार्यालय पर शहर के सभी चेरिटेबल हॉस्पिटल के प्रबन्धक, नर्सिंग होम एसोसिएशन व आइएमए के पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न की।
उन्होंने ऐसे सभी हॉस्पिटल जहाँ ओपीडी व इमरजेंसी नही चल रही है , उसे तत्काल शुरू करने की अपील की। ओपीडी व इमरजेंसी चलाने के लिए जो भी सहयोग चाहिए उसे प्रशासन मुहैय्या कराएगा। उन्होंने अपील किया कि ये हॉस्पिटल शहर में आईएलआई ( इन्फ्लूएंजा लाइक इंफेक्शन ) व सारी ( सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन ) के मरीजों के साथ ही हृदय रोग, गुर्दा रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैन्सर आदि गम्भीर रोग से पीड़ित लोगों को चिन्हित करने में सहयोग करें ताकि इनका पहले से ही इलाज हो सके। सभी हॉस्पिटल ऐसे मरीजों की नियमित रिपोटिंग प्रोफॉर्मा पर भर कर करें ताकि इनका रिकॉर्ड रखा जा सके।
इसके अलावा सभी चेरिटेबल हॉस्पिटल व नर्सिंग होम नॉन कोविड मरीजों का 24 घंटे इलाज करें। इन हॉस्पिटल में इलेक्टिव सर्जरी या अन्य कोई इलाज से पहले यदि कोविड की जाँच करानी हो तो इसके लिए नजदीक के सभी 24अर्बन पीएचसी व ग्रामीण क्षेत्र के 8 ब्लॉक सीएचसी पर से कोरोना की जांच निःशुल्क होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही 4 स्पेशल मोबाइल कोविड जाँच टीम शहर में चलेगी जो इन हॉस्पिटल में कोविड जाँच निःशुल्क करेगी।
जरूरत पड़ने पर इन हॉस्पिटल में सेनिटाइजेशन भी निःशुल्क कराया जाएगा। कोविड के इलाज में यदि कोई अन्य जरूरी उपकरण या सामग्री हॉस्पिटल को चाहिए तो उसे रेडक्रॉस सोसाइटी से निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने नर्सिंग होम के संचालकों से कोविड के होम कोरेन्टीन वाले मरीजों के लिए चिकित्सकीय जाँच, सलाह , टेली व वीडियो कंसलटेंसी का सस्ता पैकेज बनाने को भी कहा।
आज की बैठक में जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा, सीएमओ डॉ वीबी सिंह, एडिशनल सीएमओ डॉ संजय राय, नर्सिंग होम अध्यक्ष डॉ कुसुम चन्द्रा, आइएमए पदाधिकारी डॉ आलोक भारद्वाज व डॉ एसपी सिंह, राम कृष्ण मिशन से स्वामी अप्रमेया नन्द, स्वामी भेदातितानन्द , स्वामी ज्ञानस्थानन्द, मारवाड़ी हॉस्पिटल से गौरी शंकर नेवर, हिन्दू सेवा सदन से जय प्रकाश मुंद्रा, आनंदमयी हॉस्पिटल से अखिलेश खेमका, बिरला हॉस्पिटल से दीनानाथ झुनझुनवाला, जनता हॉस्पिटल से डॉ अकबर अली, जामिया हॉस्पिटल से डॉ एस पी सिंह, अब्दुल सलाम व इख़लाक़ अहमद, बुनकर हॉस्पिटल से अनवरूल हक़, भारत सेवाश्रम संघ से डॉ असीस चटर्जी आदि मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal