पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*पूर्वाहन तक 39 तथा सायं तक 105 सहित कुल 144 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 112 हुए स्वस्थ*
*होम आइसोलेशन में 68 तथा कोविड अस्पताल में में इलाज करा रहे 44 सहित 112 मरीज हुए स्वस्थ*
*जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1784*
*वाराणसी जिले में कुल 3093 कोरोना मरीजों के सापेक्ष 1247 मरीज हुए स्वस्थ
वाराणसी। आज जिले में शनिवार को सायं से रविवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 219 रिपोर्ट में से 39 तथा सायं तक प्राप्त 782 रिपोर्ट में से 105 सहित कुल प्राप्त 1001 रिपोर्ट में से 144 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि चौकाघाट निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति का अपेक्स हॉस्पिटल, लहरतारा निवासिनी 57 वर्षीय महिला की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय महमूरगंज निवासिनी 72 वर्षीय महिला की सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में सहित 3 मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं कोरोना का इलाज करा रहे 44 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वास्थ्य घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। होम आइसोलेशन में रखे 68 मरीज भी स्वस्थ हुए। आज रविवार को कुल 112 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3093 हो गया है। जबकि 1247 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1784 है। जबकि 62 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। आज संक्रमित पाए गए मरीज सिकरौल, एसएसपी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आईडीएसपी सेल, लहरतारा, एडीजी जोनल ऑफिस, ककरमत्ता साउथ डीएलडब्ल्यू, वैसनी विहार कॉलोनी डीएलडब्लू, ब्लॉक पहाड़पुर पुलिस लाइन, ज्ञानवापी ब्लॉक पहाड़पुर पुलिस लाइन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, भेलूपुर, बसनी, ठाकुरपुर थाना बड़ागांव पीएचसी पिंडरा, पिंडरा थाना, फूलपुर पीएससी, समोगरा थाना फूलपुर पीएससी पिंडरा, नंदापुर थाना बड़ागांव पीएससी पिंडरा, दिनदासपुर थाना फूलपुर पीएससी पिंडरा, गोलाघाट रामनगर भीटी, महमूरगंज, काजीपुरा यूपीएससी माधोपुरा, खजूरी गोला अर्दली बाजार, बूबना भवन द्वितीय तल नीचीबाग, त्रिलोचन बाजार विशेश्वरगंज, कंचनपुर वैष्णो कॉलोनी ककरमत्ता, द स्कोपी क्लीनिक, शाह भवन दुर्गाकुंड रोड भेलूपुर छित्तूपुर महमूरगंज, गायत्री कॉलोनी पांडेपुर, तिलभांडेश्वर पार्क भेलूपुर, रानीपुर छित्तूपुर, नार्थ ककरमत्ता डीएलडब्लू मंडुवाडीह, संत रघुवर नगर छित्तूपुर दत्ता डायग्नोस्टिक, वैष्णोपुरम कॉलोनी धमरिया करकटपुर लोहता, जीउतपुरा लहरतारा, जयप्रकाश नगर महाकाली मेडिकल के पास माधव मार्केट सिगरा, सनराइज अपार्टमेंट नदेसर चौकाघाट के पास, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता डीएलडब्लू, सिद्धार्थ ग्रीन अपार्टमेंट मंडुवाडीह, भुल्लनपुर पीएससी रोहनिया, महावीर ग्रीन अपार्टमेंट महावीर मंदिर के पास टकटकपुर, प्रभु निवास संत रघुवर नगर कॉलोनी सिगरा महमूरगंज, इंदिरा नगर चितईपुर सुंदरपुर, लक्ष्मीकुंड लक्सा, चदूआ छित्तूपुर थाना सिगरा, सरकारी आवास पानी टंकी परिसर तुलसीपुर छित्तूपुर महमूरगंज, कामायनी नगर कॉलोनी पिशाचमोचन, जोहार पट्टी कादीपुर चौबेपुर, ईश्वरगंगी, गढ़वासी टोला थाना चौक, ईश्वरगंगी हनुमान मंदिर के पास, जयप्रकाश नगर सिगरा, जयप्रकाश नगर सिगरा महाकाली मेडिकल के पास, ग्वाल दास साहू लेन गोलघर, पक्की बाजार कचहरी, काजीपुरा कला नई सड़क, राजा दरवाजा थाना चौक, नई पोखरी हबीबपुरा, ओरियाना हॉस्पिटल रविंद्रपुर, जगतगंज, मिसिर पोखरा, सुड़िया बुलानाला, गंगा राम हॉस्पिटल के पास बाईपास डाफी, छित्तूपुर, शुकुलपूरा, सोनारपुरा, टिकरी, रानीपुर, भगवती नगर कॉलोनी सुसुवाही, मुरारी चौक सामनेघाट, भोजूबीर, विवेक नगर नासिरपुर, विवेकानंद कॉलोनी भगवानपुर, भक्त नगर करौंदी सुंदरपुर, रुद्रा टावर सुंदरपुर, भीखमपुर कपसेठी, शिवदासपुर मंडुआडीह, कर्णघंटा बुलानाला, तिलभांडेश्वर पार्क भेलूपुर, लक्ष्मी नगर नदेसर, इंग्लिशिया लाइन, हंकार टोला, बलुआ घाट, लालपुर, शिवपुरवा माधोपुर थाना सिगरा, अमलयल लहरतारा, राजातालाब, घसियारीटोला थाना आदमपुर, सरकारीपूरा सचिबल विद्यालय मंडुआडीह, लल्लापुरा, गांधीनगर कॉलोनी, गिलट बाजार, भेलूपुर पानी टंकी, सूर्य विहार अपार्टमेंट खोजवा, बांस फाटक, नवापुरा हनुमान फाटक, सदर बाजार थाना कैंट, भगवानपुर थाना बड़ागांव, कुवार बाजार बड़ागांव, चौका हरहुआ, काशीविद्यापीठ, शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, भगवानपुर विकास खंड काशीविद्यापीठ जयप्रकाश काशी विद्यापीठ के हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।