
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। कोरोना वैश्विक महामारी की संकट में ड्यूटी पर लगे कोरोना योद्धाओं की हौसला आफजाई के लिए काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0, कश्मीरीगंज, खोजवां द्वारा चिकित्सक, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, पैरा मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकीय कर्मी आदि जो रक्षा-बंधन पर अपने घर नहीं जा पाये, उनके लिए विशेष रूप से लकड़ी की निर्मित लगभग 200 राखियाँ जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई गई।
काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0, कश्मीरीगंज, खोजवां के रामेश्वर सिंह व शिवानन्द द्वारा बताया गया कि ये राखियाँ उनकी संस्था द्वारा विशेष रूप से कोरोना महामारी की संकट में ड्यूटी पर लगे उन कोरोना योद्धाओं के लिए तैयार की गयी है, जो दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की उपचार में व जन-सामान्य को कोरोना संक्रमण से बचाने में लगे हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal