सोनभद्र।अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच की आज अभिभावकों के साथ रावर्र्टसगंज दंडईत बाबा के प्रांगण मे बैठक हुई ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंच के संरक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान प्रायः सभी कार्य वर्ग के अभिभावक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। विद्यालय बंद होने के बावजूद प्रबंधन पुरी पुरी फीस की वसूली किए जाने से परेशान हैं। श्री पाण्डेय ने जिलाधिकारी से कोरोना संकट काल की पुरी पुरी फीस माफ कराने की मांग की । पू0न0नि0मंच के संस्थापक सदस्य राजीव पाण्डेय तथा उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डे ने कहा विद्यालय बन्द होने के दौरान आनलाईन पढ़ाई की महज रस्मअदायगी करते हुए फीस के लिए अभिभावकों को मैसेज तथा फोन से जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेता द्वय ने भी कोरोना के संकट के दौरान की फीस माफी की मांग करते हुए सक्षम अभिभावकों से भी फीस ना जमा करने की अपील की , कहा सक्षम अभिभावक सभी को साथ लेकर चलें।
बैठक मे उपस्थित अभिभावक संतोष पाण्डे, छोटे लाल पाण्डे, रमाकांत दूबे, जितेन्द्र चौबे, प्रवीण श्रीवास्तव तथा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के चन्दन ने स्कूल फीस वसूली पर नाराजगी जताई । अभिभावकों ने कहा ज्यादातर अभिभावकों के पास आनलाईन पढ़ाई करने के लिए संसाधन मोबाइल इन्टरनेट का ही अभाव है । ऐसे मे फीस की मांग सरकार की उदासीनता का प्रमाण है।
पूर्वांचल नव निर्माण मंच के विधिक सलाहकार अधिवक्ता आनंद ओझा ने कहा पढ़ाई नही तो फीस नही । ओझा ने बताया कि कोरोना संकट के समय तक की पुरी फीस माफ करने के लिए मांग पत्र दिनांक 4 अगस्त 20 को पू0न0नि0मंच के नेतृत्व मे अभिभावकों द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को कलेक्ट्रेट जाकर सौंपा जायेगा ।
पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा यह सरकारों की उदासीनता का परिणाम है जो अभिभावकों तथा छात्रों का दोहन विद्यालय कर रहे हैं। फीस माफी के लिए मंच किसी भी स्तर पर संघर्ष करेगा यदि जिलाप्रशासन तथा सरकार अभिभावकों की मांग का संज्ञान नही लेता है तो ।
श्री त्रिपाठी ने भी अभिभावकों से फीस ना जमा करने की अपील की।