वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों में प्राथमिकता के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना कराएं तथा इस हेतु बजट की मांग जिलाधिकारी के माध्यम से अपने विभागाध्यक्ष को भेजें।
ज्ञातव्य है कि इस माह भूगर्भ जल सप्ताह के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर एवं भू-जल संकट को देखते हुए जल संचयन एवं भू-जल रिचार्ज हेतु शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना पर विशेष जोर दिया था। जिस के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों जिनके कार्यालय एवं आवासीय परिसर आदि सरकारी एवं अर्द्धसरकारी भवन है, वहां इस वित्तीय वर्ष में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापना के निर्देश दिए हैं।