पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।काशी से जी आई हैंडलूम का अंगवस्त्र
प्रधान मंत्री जी के लिए तैयार किया गया है
” जय श्री राम
अयोध्या पवित्र धाम”
पद्म श्री सम्मान से सम्मानित जी आई विशेषज्ञ डॉ रजनी कांत के दिशा निर्देशन और सहयोग से छाही , गांव, सारनाथ के मास्टर बुनकर बच्चा लाल मौर्या द्वारा
बीना गया है कैलीग्राफी विधि से बना है यह ऐतिहासिक अंगवस्त्र जिसे तैयार करने में लगभग 15 दिन का समय लग गया, डिजाइन , नक्शा, पत्ता, ताना बाना, तैयार कर के फिर बुनाई सुरु हुए है पीले रंग के ताने से लाल बाना के द्वारा, हैंडलूम से बीन कर 22 इंच x 72 इंच साइज में जी आई के लोगो के साथ तैयार हुआ और आयुक्त महोदय, वाराणसी से आग्रह किया गया कि इस अंगवस्त्र को माननीय मुख्यमंत्री जी तक भिजवा दे जिससे 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन काशी के अंगवस्त्र से भगवान श्री राम के उत्सव में शामिल होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का अभिनन्दन किया जाए, काशी से अयोध्या का सदियों का नाता है, वह 5 अगस्त को भी चरितार्थ होगा ।।
डॉ रजनी कांत ने बताया कि पूर्व में भी माननीय प्रधानमंत्री जी को काशी के जी आई उत्पाद और ओ डी ओ पी में शामिल सिल्क के इस अंगवस्त्र में ही सामाजिक समरसता का भाव सर्वोपरि है, शिव और राम के मिलन से पूरे विश्व का कल्याण इस धनुच में निहित है जो इस अंगवस्त्र पर बीना हुआ है ।।