— आदिवासियों ने 900सौ विगहा भुमि अधिग्रहण के साथ मुवावजे के सम्बन्ध में दी जानकारी।गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी में आदिवासियों की भुमि के जबरिया कब्जा के साथ राजकीय सीमेंट फैक्ट्री के व कैनाल विभाग सिंचाई विभाग इत्यादि समस्या के सम्बन्ध में लगभग 900विगहा भूमि की खबर उठाई थी इसी प्रकरण के तहत 31 जुलाई दोपहर के लगभग गुरमा वायर्ड न9 आदिवासियों की आबादी में पहुंच कर पुरी जानकारी लिया इस सम्बन्ध में आदिवासियों ने बताया कि सरहंग दबंगों व्दारा तरह तरह की धमकीया दी जाती है।और आज तक गरीब आदिवासियों को राजकीय सीमेंट फैक्ट्री और कैनाल विभाग सिंचाई विभाग व्दारा अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा तक नहीं मिला है यह सब जानकारी दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal