*

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देने के साथ ही उन्हें बीमा कराने हेतु प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से बुधवार को अपने कैंप कार्यालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कमिश्नर ने बताया कि 2020-21 से 2022-23 कि खरीफ व रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जनपद में संचालित करने हेतु एचडीएफसी एरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को नामित किया गया है। योजना अंतर्गत बीमित कृषकों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट होने पर नियमानुसार छत्तिपूर्ति प्रदान किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से मंडल के ग्रामों में योजना की जानकारी प्रदान कराते हुए कृषक भाइयों को योजना अंतर्गत बीमा कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा। खरीफ मौसम में बीमा कराने हेतु 31 जुलाई तथा रबी मौसम में बीमा कराने हेतु 31 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal