सोनभद्र।विधानसभा घोरावल के मधुपुर मण्डल में जनसंघ के समय के कार्यकर्ताओ को भाजपा नेता अशोक मौर्या द्वारा अंगवस्त्र,मास्क और सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया गया।

आज ओ लोग अपने दर्द को भी बयां कर रहे थे, और उन्हें खुसी भी महसूस हो रही थी,डॉ कृपा शंकर जी मधुपुर,उमाशंकर जी हरैया,लल्लू राम जी बट,डॉ रामसूरत जी लोहरा,रामलखन गुप्ता जी सुकृत,गंगा सिंह जी सुकृत,रामसूरत जी सुकृत, सरदार परमेश्वर जी सुकृत,संकठा जी लोहरा,रामसूरत जी गौरही, त्रिभुवन सिंह जी गौरही, सतीश मिश्र जी बहुआरा,हरिदास जी बहुआरा, इन लोगो को सम्मानित किया गया साथ मे भाजपा के बहुत ही वरिष्ट नेता उमाशंकर जी भी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal