कूएं से समरसेबल चोरी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)मामला बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी के दरनखांड़ का।बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी के दरनखांड़ टोले में शनिवार की शाम को श्यामसुंदर शर्मा के कूएं से समरसेबल चोरी है गई सुबह समरसेबल न होने से लोगों के द्वारा डायल 112 को सूचना दिया श्याम सुंदर शर्मा किसान है जो अपने समरसेबल से अपनी खेती-बाड़ी का काम करता है चोरी के बाद प्रशासन से अपना समरसेबल खोंजवाने में सहयोग की मांग की है।

Translate »