
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*09 संक्रमित मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में तथा 14 को होम आइसोलेशन कराया गया, 01 मरीज जनपद जौनपुर का रहा
*5 मिसिंग मरीजों का विवरण सूची में गलत अंकित किए जाने पर संबंधित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
वाराणसी। अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चंद्र ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए 29 मरीजों की सूची जो कोविड-19 से संक्रमित है तथा जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है से संबंधित सूची में अंकित मरीजों से संपर्क किया गया तथा 29 में से 9 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जबकि 14 मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन कराया गया और एक मरीज जौनपुर का था।
अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चंद्र ने 5 मरीज जिनका विवरण सूची में गलत अंकित किया गया था के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal