खलियारी (सोनभद्र) कोरोना संक्रमण फैलने के गति को ध्यान में रखते हुऐ नगवां विकास खंड कार्यालय के सभागार में गुरूवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्माण कार्य समिति व नियोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

दोनो समिति में कुल सदस्यों की संख्या बारह है और एक प्रमुख कुल मिलाकर 13 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में करोङो रूपये का कार्ययोजना क्षेत्र के विकास के लिऐ बनाकर पास किया गया ! बैठक में क्षेत्र पंचायत नगवां के सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिऐ प्रस्ताव जमा किऐ थे उन सभी प्रस्ताव को भी क्षेत्र पंचायत की बैठक में शामिल कर कार्योजना बनायी गयी !
बैठक में प्रदीप कुमार तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवां बृजेश अवर अभियंता और क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरेश अशोक कुमार रामबृक्ष बागेश्वर विनोद रामअधार पार्वती धनेसरी चन्दा बरति देवी बिंदी लक्ष्मीनिया देवी लोग उपस्थित रहें!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal