प्रयागराज-लवकुश शर्मा
बहरिया प्रयागराज कहते हैं कि पेड़ नहीं तो जीवन नहीं अगर जीवन को बचाना है तो हरित क्रांति को लाना है उक्त बात बहरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रामगढ़ कोठारी में आज 1000 पौधे का वितरण करते हुए ग्राम प्रधान बृजेश शुक्ला ने लोगों से कहा आगे उन्होंने कहा की पर्यावरण तभी सुरक्षित रहेगा।

जब हम लोग एक एक पेड़ लगाएं और उसको बचाएं तभी यह धरती हरी-भरी रहेगी और हम मानव एवं जीव जन्तु सभी शुद्ध वातावरण में रह पाएंगे इस मौके पर अनिल पटेल राम सजीवन यादव समेत काफी लोग रहे और कोरोना के इस महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी व मार्क्स का पालन करते हुए लोगों को बताया गया की खुद सुरक्षित रहे औरों को रहने दे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal