प्राथमिक विद्यालय महखरा में वितरित किया गया निशुल्क पाठ्य पुस्तक।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हंडिया- हंडिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय महखरा में आज अभिभावकों को बुलाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित किया गया है लेकिन बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो जिसके लिए सभी विद्यालयों में अभिभावकों को बुलाकर पाठ्य पुस्तकों को दिया जा रहा है।

जिससे कि बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई पूरी कर सके।उसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय महखरा में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान महखरा बेचू लाल पाल, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नितेश कुमार मिश्रा विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक शिक्षक संघ हंडिया के मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह मौर्य विद्यालय के समस्त स्टाफ दिलीप कुमार मौर्य, प्रतिभा और उदय राज मौजूद रहे।

Translate »