सोनभद्र।अनपरा परिक्षेत्र में मंगलवार औड़ी मोड़ दृष्टि मंदिर प्रांगण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच की टीम आ रही है सभी लोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में जांच कराएं यह जिला अस्पताल के स्तर पर निशुल्क जांच है ।। कृपया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को यह सूचना दें। और इस जांच शिविर में अपनी भी जांच कराई जांच कराने हेतु मोबाइल नंबर 98392 98409 और 94151 15068 पर अपना नाम और मोबाइल नंबर व्हाट्सएप मैसेज करें।।उक्त आशय की जानकारी पंकज मिश्रा ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal