सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी ओबरा विधान सभा 402 का वर्चुअल सम्मेलन कल 20 जुलाई 2020 को आयोजित किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि ओबरा विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन कल दिनांक 20-7 -2020 को दोपहर 12:00 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष अजित चौबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई है वर्चुअल सम्मेलन में ओबरा विधानसभा के सभी पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं विधान सभा ४०२ में निवास करने वाले सभी गणमान्य नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि आगामी २० जुलाई 2020को होने वाले ओबरा विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभाग करें और अपने परिवार एवं संपर्किओ को भी इस वर्चुअल सम्मेलन में सहभाग करने के लिए प्रेरित करें।वर्चुअल सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथि लोक सभा सांसद माननीय जगदंबिका पाल जी का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा अतः आप सभी से आग्रह है कि ” जूम ऐप ” के माध्यम से वर्चुअल सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभाग कर सम्मेलन को सफल बनाने में अपना योगदान दें…!
मीटिंग आइडी :- 7068012135 द्वारा २० जुलाई को होने वाले ओबरा विधान सभा – ४०२ के वर्चुअल सम्मेलन से जुड़े
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal