
सोनभद्र। जनता को पुलिस व आम जनता के बीच की खाई पाटने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस विभाग के मुखिया आम जनता से मैत्रीपूर्वक व्यवहार करने व पर दिया गया आदेश को पलिता लगाने मे जुट गयें है। किंतु कुछ पुलिस अधिकारी आज भी अपने रवैये मे बदलाव नही ला रहे है। जनता जब अपनी समस्या लेकर थाने मे जाती है तो पुलिस के इंस्पेक्टर दरोगा काम की झलझहाट व अपने दायित्व को पुरा करने के बजाया उल्टे पीडितो को गाली ग्लोज देने से नहीं चूकते है।ताजा वाकया नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना रायपुर के इंचार्ज का एक वीडियो मे फरियाद के साथ पूरे नगवा के साथ साथ सोनभद्र के लोगों को उल्टा करने की भद्दी भद्दी गाली दे रहे है। जबकि इन दिनो रायपुर थाना क्षेत्र मे गौ तस्करी नशीले पदार्थों की बिक्री का व्यापार सुर्खियों मे बना हुआ है।हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal