रावर्ट्सगंज।
रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हिन्दुआरी तिराहे के पास बाजार में
उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के सदर ब्लॉक के कोषाध्यक्ष अजय कुमार केशरी के ऊपर बीते शुक्रवार को रात्रि आठ बजे जानलेवा हमला किया गया।श्री केशरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद में संगठन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाया जाता है। साथ ही मेरे और मेरे संगठन के द्वारा कोविड-19 विमारी से लड़ने हेतु कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में राशन किट व मास्क का वितरण कर व्यापक स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद भी हम कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।उन्होंने बताया कि मैं बहुत ही मध्यमवर्गीय परिवार से हूँ जो छोटा-मोटा व्यापार कर किसी तरह से अपने परिवार का पेट पालने का प्रयास कर रहा हूँ।लेकिन मधुपुर निवासी अशोक कुमार केशरी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद केशरी व रमेश कुमार केशरी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद केशरी के द्वारा हमेशा से हमारे कार्यक्षेत्र में घुसकर व्यापार को प्रभावित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और मेरे द्वारा हल्दीराम नमकीन कम्पनी का एजेंसी ली गई है जिसका कार्य क्षेत्र निर्धारित है लेकिन दबंग व सरहंग किस्म के अशोक कुमार केशरी के द्वारा मेरे कार्यक्षेत्र में घुसकर मुझे लगातार आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है।जिससे बीते शुक्रवार को इसका विरोध मेरे द्वारा किया गया जिसपर दबंगों के द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया।मैं किसी तरीके से जान बचाकर भागा और उन्होंने आरोप लगाया कि भागते वक्त भी उनलोगों के द्वारा जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी। जिससे वे बहुत डरे हुए और सहमें हुए हैं क्योंकि हमलावर बहुत पैसे वाले है तो पैसे के प्रभाव से उनके विरुद्ध हिन्दुआरी चौकी में झूठी चोरी का मुकदमा पंजीकृत करवाकर हमे फंसाने की झूठी साजिस रच रहे है। पीड़ित के द्वारा भी शनिवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल के सुरक्षा के लिए गुहार लगाई गई है व दोषियों के विरुद्ध शक्त से शक्त कार्यवाही की मांग की गई। पीड़ित ने बताया कि हमारे विभाग के पीआरडी के जवान पुलिस विभाग के साथ मिलकर सेवा दे रहे है तथा हमारा संगठन युवक मंगल दल बिना किसी आर्थिक सहयोग के सरकार व जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे है,यदि हमारे साथ ही अन्याय होगा तो हम दूसरे की क्या मदद कर सकेंगे।श्री केशरी ने जिला प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।