पेड़ काटते वक्त विद्युत तार टूटा चपेट में आने से दलित युवक की मौत।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हनुमानगंज:- सरायइनायत थाना क्षेत्र के कसेरूआ कलां (हसनपुर) गांव में पेड़ काटते वक्त गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई परिजनों ने महाविद्यालय संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के हसनपुर मजरा में स्थित एक महाविद्यालय संचालक द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया है विद्यालय परिसर के पास स्थित बैर का पेड़ रात्रि के वक्त जे0सी0बी0 से काट कर मिट्टी डालकर समतल करने का कार्य हो रहा था गुरूवार को जे0सी0बी0 से पेड़ काटते वक्त बिजली के तार से पेड़ की डाल उलझ गई जिससे विद्युत तार टूटकर जमींन पर गिर पड़ा ग्रामीणों ने इस सम्बंध में विद्यालय संचालक से टूटे विद्युत तार को ठीक कराये जाने को कहा लेकिन मनमानी पर उतारू विद्यालय के प्रबंधक ने टूटकर जमींन गिरे विद्युत तार को ठीक कराने व विद्युत विच्छेदन कराना उचित नही समझा। रात भर ग्रामीण अंधेरे में रहने के बाद सुबह पुनः इस सम्बंध में लाइट कटवाने को कहा लेकिन इसके बावजूद भी नतीजा सिफर रहा अपराह्न 2 बजे के करीब गांव का कृपा शंकर हरिजन 25 वर्ष पुत्र अनिल कुमार मजदूरी कर दोपहर की छुट्टी में घर खाना खाने आ रहा था, रास्तें में टूटकर गिरे विद्युत तार की जद में आ गया जिससे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया आनन-फानन परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन महाविद्यालय संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस चैकी पहुंचे काफी समय बीत जाने के बाद जब पुलिस नही पहुंची तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे सूचना पाकर सीओ फूलपुर उमेश शर्मा,इंस्पेक्टर सरायइनायत संजय दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्यवाही का अश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेजा मृतक की पत्नी शंकुतला देवी ने महाविद्यालय संचालक के विरूद्ध नामजद तहरीर दे दी है।

Translate »