*हनुमानगंज:-* सरायइनायत थाने में किसी प्रकरण को लेकर गये दो पत्रकार साथियों की पुलिस ने जमकर पिटाई की तथा उनका आईकार्ड भी छीन लिया मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट की है पुलिस के इस घिनौने कृत्य की भारतीय पत्रकार संघ ने घोर निंदा की है तथा आरोपी एस आई आकाश राय को तत्काल लाइन हाजिर किये जाने की मांग की।
रिश्तेदार के मामले को लेकर शुक्रवार की शाम सरायइनायत थाने गये दो पत्रकारों की थाने पर मौजूद दरोगा आकाश राय ने जमकर पिटाई की तथा उनका आई कार्ड भी छीन लिया. मामले में जब मीडिया के लोगों ने पूछताछ की तो थानाध्यक्ष ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे लोग आपस मे मारपीट की है तथा यह भी कहा कि उन लोगो ने अपना परिचय पहले नहीं दिया भारतीय पत्रकार संघ ने पुलिस के इस दोहरे बयान और कृत्य की घोर निंदा की तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से आरोपी दरोगा आकाश राय को तत्काल लाइन हाजिर किये जाने की मांग की है तथा मामले की जांच एसपी गंगापार से कराये जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal