सर्दी, जुकाम, बुखार व गले में खरास के लक्षण परिलक्षित होने सम्बंधित व्यक्ति निःशुल्क करायें अपनी जांच-जिलाधिकारी प्रयागराज

प्रयागराज -लवकुश शर्मा

प्रयागराज-जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने सर्दी, जुकाम, बुखार या गले में खरास के लक्षण परिलक्षित होने पर ऐसे लोगो को अपनी जांच कराने के लिए कहा है। जनपद प्रयागराज में 6 केन्द्रों टीबी सप्रू अस्पताल, इलाहाबाद डिग्री कालेज, कीटगंज शाखा, इलाहाबाद डिग्री कालेज, बेनीगंज शाखा, मजीदिया इस्लामिया इण्टर कालेज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दारांगज प्रथम, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अबूबकरपुर(भोला का पुरवा) में निःशुल्क जांच की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक बीमारी है, इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सर्तकता बरतने की जरूरत है, लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ससमय जांच करा लेने पर इसकी गम्भीरता से बचा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी जो संक्रमित है वह छिपाये न, इससे अन्य लोगो को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।

Translate »