पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्पष्ट किया कि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को घर में रहकर उपचार कराये जाने की इजाजत नहीं है।
*कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अस्पतालों की कोई कमी नहीं है व होम आइसोलेशन पूरी तरह से बन्द है।
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन किये जाने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर कतिपय न्यूज चैनलों द्वारा प्रसारित की जा रही खबरों का खण्डन करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी कोरोना
संक्रमित मरीज को घर में रहकर उपचार कराये जाने की इजाजत नहीं है।
जनपद वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अस्पतालों की कोई कमी नहीं है व होम आइसोलेशन पूरी तरह से बन्द है। कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार प्रत्येक दशा में अस्पतालों में ही होगा व इस हेतु जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा समुचित प्रबन्ध किये गये हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal