एडवांस सिटी सर्विलांस से होगी वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ-

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।वाराणसी के धार्मिक, सांस्कृति तथा ऐतिहासिक महत्व के कारण यहाॅ हर समय यात्री और पर्यटको का तांता लगा रहता है अत्यधिक संख्या मंे इन यात्रियो और पर्यटको के नगर में आ जाने से जिला प्रशासन को नगर की सार्वजनिक सुरक्षा, पुलिस नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण, जनसामान्य की गतिविधियो का विश्लेषण आदि कार्य करने में काफी कठीनाई होती इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए वाराणसी स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु 128 करोड़ की लागत से एडवांस सिटी सर्विलांस की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यदायी संस्था से दिनंाक-15.07.2020 को अनुबन्ध कर लिया गया है तथा उक्त कार्य 8 महीने के अन्दर पूर्ण करा लिया जाऐगा। जिसके अन्तर्गत नगर के विभिन्न 720 स्थलों पर 3000 एडवांस कैमरे लगाये जायेंगें जहाॅ सी0सी0टी0वी0 कैमरे द्वारा केवल सामान्य निरीक्षण ही किया जा सकता है वही इन एडवांस सर्विलांस कैमरे के अतिरिक्त क्षमता द्वारा फेस रिकगनिशन, वाहनो के नम्बर प्लेट रिकगनिशन, विडीयो एनालिसिस, भीड़ नियंत्रण, पुलिस निरीक्षण, अपराध नियंत्रण जैसे कार्यो में काफी उपयोगी सिद्व होगी। इन सर्विलांस कैमरो द्वारा प्राप्त चलचित्रो का विश्लेषण एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्टोल सेन्टर से एक ही स्थल से किया जा सकेगा और त्वरित गति से सम्बन्धित को निर्देशित किया जा सकेगा। इस प्रकार नगर के चप्पे-चप्पे पर इन सर्विलांस कैमरो के माध्यम से जिला प्रशासन की पैनी नजर होगी तथा वाराणसी की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ होगी और नगरवासी इससे लाभान्वित होगे।

Translate »