वाराणसी में आज 43 कोरेना संक्रमित मरीज मिले दो की मौत

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। बुधवार को सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 32 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वाराणसी में इस खतरनाक बीमारी से अबतक कुल 30 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को इस बीमारी से ठीक होकर 17 लोग घर भी भेजे गए हैं। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 979 हो गया है। जबकि 491 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके है।आज जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 162 रिपोर्ट में से 11 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि मंगलवार को देर रात कैन्ट थाना क्षेत्र के चमरूटिया महाल गोलघर कचहरी निवासी 53 वर्षीय पुरुष तथा लालपुर थाना क्षेत्र के 32 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हो गयी। गोलघर कचहरी निवासी मृतक शुगर, हाइपरटेंशन एवं लालपुर निवासी मृतक संक्रमण से पीड़ित रहे और इनका इलाज भी चल रहा था।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 947 हो गया है। जबकि 474 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 443 है, जबकि 30 की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 458 है, जबकि 30 की मृत्यु हो चुकी है।

Translate »