शिक्षक की बेटी संस्तुति मिश्रा स्कूल टॉप कर आईएएस बन देश की सेवा करना चाहती है।

सोनभद्र।शिक्षक की बेटी आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनूसागर की कक्षा दसवीं बोर्ड की स्कूल टॉप कर छात्रा संस्तुति मिश्रा आईएएस बन देश की सेवा करना चाहती है।
आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनूसागर की कक्षा दसवीं बोर्ड की टॉपर छात्रा ने इस वर्ष की कक्षा 10 बोर्ड की परीक्षा में अपने स्कूल में उच्चतम अंक प्राप्त किया उसका प्रतिशत 96.2 रहा इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 में संस्तुति मिश्रा ने एनटीएससी प्रथम स्टेज को भी क्वालीफाई किया भविष्य में आईआईटी क्वालीफाई करने के बाद वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की रुचि रखती है। संस्तुति मिश्रा के पिता अश्विनी मिश्रा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनू सागर में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के पद में कार्यरत हैं।संस्तुति मिश्रा का सपना है इंजीनियरिंग के साथ-साथ आईएएस बनाना चाहती है।वह दोनों सपने पूरे करना चाहती है।हाई स्कूल के रिजल्ट आने से उत्साहित संस्तुति मिश्रा का कहना था कि परीक्षा परिणाम उम्मीद से कम रहा। उसे राज्य स्तरीय सूची में स्थान आने की उम्मीद थी।वह अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा को देती है वह कहती है कि परीक्षा के दौरान मम्मी उसके लिए रात रात भर जागी है। संस्तुति मिश्रा अपने जीवन मे गुरु की भूमिका सबसे बड़ी बताती है। स्कूल के गुरुओ के उत्साहवर्धन से ही वह इतना अच्छा परिणाम ला पाई है। बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार खुशी से फुला नही समा रहा है। पिता अश्विनी मिश्रा के अनुसार उन्हें अपनी बेटी की मेहनत पर पूरा भरोसा था।

Translate »