दक्षिणांचल में मील का पत्थर साबित होता मून स्टार इंग्लिश स्कूल
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड आदिवासी बहुल क्षेत्र स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल 10+2 सी.बी.एस.ई बोर्ड नई दिल्ली ने प्रथम वर्ष ही 100% रिजल्ट हाई स्कूल का दिया है हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2019-20 में कुल 18 बच्चों ने परीक्षा दिया था जिसमें सभी परीक्षार्थियों ने पास किया है अभिषेक कुमार गुप्ता 84.40% अंक पा प्रथम स्थान प्राप्त किया

वहीं श्रुति कुशवाहा ने 83. 40% अंक पा द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा

सृष्टि सिंह 82.40 अंक पा तीसरे स्थान पर रही विद्यालय के प्रबंधक व अजय शंकरलाल व प्रधानाध्यापिका ने समस्त अध्यापक गणों एवं बच्चों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दिया है तथा ग्राम वासिय एवं अभिभावकों में विद्यालय का रिजल्ट 100% आने से काफी खुशी का माहौल है ग्रामीणों ने बच्चो की इस मेहनत को देखते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि 11 की क्लासेस के शिक्षण कार्य 20 जून से कराया जाएगा सरपंच गौरीशंकर सिंह ने कहा यह क्षेत्र काफी पिछड़ा क्षेत्र है जिन बच्चों में पढ़ने की प्रतिभा थी वह साधन व पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पाते थे इस आदिवासी गिरवासी वह दक्षिणांचल के नाम से जाने जाने वाला यह क्षेत्र जहां आज भी वर्षा आधारित कृषि होता है लोगों के पास खाने को नहीं है तो बच्चे को बड़े स्कूल में कहां से पढ़ा पाएंगे इस स्थिति में मून स्टार इंग्लिश स्कूल मील का पत्थर साबित हो रहा है जो अभिभावक साधन पैसे के आभव में बच्चो में प्रतिभा होने के बाउजूद आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चो को नही पढ़ा पाते थे उन अभिभावकों के लिए मून स्टार इंग्लिश स्कूल एक सुनहरा प्लेटफार्म है हम सभी ग्रामवासी इस स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal