*566 लोगों का चालान करते हुए 30,900/- रुपए धनराशि जुर्माना के रूप में भी वसूला गया
वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कोविड वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन कराया गया। जिसके अंतर्गत एमबी एक्ट के 112 चालान, उत्तर प्रदेश कोविड विनियमावली- 2020 की धारा 15(3), 15(4), 15(5) के अंतर्गत 454 चालान तथा 30,900/- रुपए धनराशि जुर्माना के रूप में वसूला गया।
जबकि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 95 चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अकारण/ बिना काम के घर से बाहर घूमने वाले 12 व्यक्तियों को पेड कोरोन्टाइन किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal